15 September 2020 06:27 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच जनाना वार्ड में डेंगू का खतरा फैलने के हालात बने हुए हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ के पास आया यह वीडियो जनाना अस्पताल की प्याऊ का है। दोपहर साढ़े तीन बजे यहां ये हालात हैं कि मक्खियों की तरह मच्छर भिनभिना रहे हैं। पानी के नल से लेकर परिसर के हर हिस्से में फैली गदंगी संक्रमण को आमंत्रण देती है। पीबीएम के आंतरिक सूत्रों के मुताबिक यहां सफाई व्यवस्था बिल्कुल भी ठीक नहीं है। जब मामला उजागर होता है तो एक दो दिन सावधानी बरती जाती है, बाद में फिर वही ढ़ाक के तीन पात वाले हालात हो जाते हैं। पीबीएम कर्मचारियों का कहना है कि सफाई कर्मचारियों को कहें तो सीधे मुंह बात नहीं करते, वहीं ठेकेदार कंपनी आर्मोर के कर्मचारी सुनवाई नहीं करते। ऐसे में करोड़ों खर्च करके भी पीबीएम का उद्धार नहीं हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी हमारे द्वारा गदंगी के कई वीडियो लगाए गए थे। बता दें कि दिल्ली की कंपनी आर्मोर के पास संपूर्ण पीबीएम की सफाई का ठेका है। करीब तीन करोड़ रुपए के इस ठेके के बावजूद पीबीएम की सफाई व्यवस्था गंभीर स्थिति में है। जनता के टैक्स बने सरकारी खजाने से खर्च होने वाले इस पैसे को बिना काम किए कंपनी द्वारा लूटा जा रहा है। हालांकि इसमें कोई लोगों की मिलीभगत की बात भी सामने आ रही है। पीबीएम के कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी 25 प्रतिशत काम करके सौ प्रतिशत पैसा ले रही है। प्याऊ परिसर का यह वीडियो देखकर आप समझ जाएंगे कि तीन राज्यों के मरीज किस तरह पीबीएम जाकर खतरा उठा रहे हैं। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          