28 May 2020 02:23 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन से पनपी निराशा के बीच देशभर के डांसर्स व कोरियोग्राफर्स के लिए बड़ा अवसर आया है। राजस्थान डांस एसोसिएशन ने ऐसी प्रतिभाओं के विकास के लिए नेशनल लेवल डांस एजूकेशन प्रोग्राम शुरू किया है। ख़ास बात यह है कि इसके तहत प्रतिभाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। एसोसिएशन के कमेटी सदस्य सुमित लेखारी के अनुसार यह ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज़ पर होंगे। वहीं 5 जून से लगातार बीस दिनों तक चलने वाले इस प्रोग्राम में देश के बीस आइकन डांसर्स व कोरियोग्राफर्स ट्रेनिंग देंगे। प्रोग्राम के बीकानेर संभाग संयोजक कमल ग्रुप ऑफ आर्ट्स के विकास शर्मा ने बताया कि यह ट्रेनिंग प्रोग्राम शिखर पर पहुंचने का सपना देखने वाली प्रतिभाओं के लिए सुनहरा अवसर है। विकास ने बताया कि इन बीस दिनों में जो सेलिब्रिटी डांसर्स व कोरियोग्राफर्स ट्रेनिंग देंगे, उनसे सीखना ही अपने-आप में बहुत बड़ी बात है। ऐसे में निःशुल्क मिल रहे इस सुनहरे अवसर का लाभ लेकर हर प्रतिभा सक्षम बन सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप 8769932477 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
06 November 2024 03:38 PM
