24 April 2022 01:10 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में गुंडे, बदमाश, तस्कर, क्रिकेट बुकी अब बेखौफ हो चुके हैं। यहां आम नागरिक अब सुरक्षित नहीं दिख रहा। कोई गुंडे बदमाशों से प्रताड़ित हो रहा है तो कोई नशा तस्करों व बुकियों की चपेट में आकर बर्बाद हो रहा है। पुलिस से बेखौफ बने इन बदमाशों में से ही छः अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले में नयाशहर पुलिस ने मारपीट की सामान्य धाराओं 323, 341 व 143 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कर इति कर ली। जबकि पीड़ित युवक के सिर पर 10-12 टांके आए। अधिवक्ता मुकेश आचार्य का कहना है कि मामला जानलेवा हमले का है।
ये है बेखौफ बदमाशों के ज़ुल्म की खौफनाक कहानी:- दरअसल, सोनगिरी कुंआ हाल जस्सूसर गेट के अंदरुनी क्षेत्र निवासी पवन सोनी पुत्र रघुवीर सोनी दो दिन पूर्व रजनी अस्पताल से आगे स्थित पूनम चंद के शराब ठेके पर खड़ा था। सोनी के अनुसार इसी दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 6 बदमाश आए। बदमाशों ने बोतल, लोहे की रॉड आदि से उस पर हमला बोल दिया। उसे बुरी तरह से पीटा गया। वह खून से लथपथ हो गया। बाद में कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। पवन को अस्पताल पहुंचाया।
पवन के अनुसार वह आरोपियों को जानता तक नहीं। उनके मुंह पर कपड़े बंधे थे। उसकी किसी से कोई रंजिश ही नहीं है। उसके बावजूद उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। अब देखना यह है कि पुलिस आरोपियों को कब तक गिरफ्तार करती है। बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है। पुलिस द्वारा लापरवाही करना युवक को भारी पड़ सकता है। अगर पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हो सकता है वह दूसरी बार फिर हमला कर दे। देखें वीडियो (वीडियो ना दिखने पर 9549987499 पर वाट्सअप मैसेज करें)

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
31 August 2020 12:04 PM
