04 July 2021 11:17 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बंद मकान दिखाकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मगन भवन क्षेत्र निवासी 56 वर्षीय अवधूत पुत्र स्व गोपालदास शर्मा ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि आरोपियों ने उसे बंद मकान दिखाया। उसका सौदा 14 लाख रूपए में तय किया। 14 लाख की जगह 21 लाख रूपए ले लिए मगर अब तक मकान नहीं दिया। आरोपी 21 लाख रूपए भी हजम कर गए। सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मुरलीधर व्यास नगर निवासी 27 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र लक्ष्मीनारायण पांडिया, साले की होली निवासी कमलकिशोर पुत्र रतन किराडू, रघुनाथ सर कुंआ निवासी योगेश आचार्य व आचार्य की ढ़ाल निवासी नरेंद्र आचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। धारा 420, 120 बी व 406 आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमे की जांच एएसआई जगदीश सिंह को दी गई है। गोदारा ने बताया कि मामले की जांच करने पर ही पूरी हकीकत मालूम पड़ेगी। चारों में किसका क्या दोष है यह भी जांच का विषय है।
RELATED ARTICLES
07 December 2020 08:35 PM
