20 January 2021 11:58 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। क्रिकेट बुक पर श्रीगंगानगर नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मामला जवाहर नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को मिली मुखबिर इत्तला पर थानाधिकारी विश्वजीत सिंह के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर आदेश कुमार यादव मय टीम ने ओलख नगर स्थित चेतन धोबी के मकान पर रेड की। मौके पर ऑस्ट्रेलियन बिग बेस 20-20 क्रिकेट मैच पर खाई वाली करवाई जा रही थी। पुलिस ने मौके से तीन बुक्कियों सहित 63600 रूपए नकद, लाखों के सट्टे का हिसाब, दो लैपटॉप, एक एलईडी मय सेट अप बॉक्स, एक कॉलिंग बॉक्स, पच्चीस मोबाइल व सट्टा सामग्री बरामद की है।
आरोपियों की पहचान पुरानी आबादी निवासी 35 वर्षीय राकेश गर्ग उर्फ पिंटू पुत्र मनीराम अग्रवाल, वाटर वर्क्स कॉलोनी वार्ड नंबर 50 निवासी 35 वर्षीय पंकज पुत्र ब्रह्मदेव गोस्वामी व वाटर वर्क्स कॉलोनी वार्ड नंबर 50 निवासी 35 वर्षीय रतनलाल उर्फ टीटू पुत्र शंकरलाल मेघवाल के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 120 बी भादंसं, 66 डी आईटी एक्ट व 3/4 आरपीजीओ के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों को गुरूवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपियों के पास इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल होना व उपकरण होना बड़े खेल की आशंका व्यक्त कर रहा है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी विश्वजीत सिंह आरोपियों से गहन पूछताछ करेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी सहीराम विश्नोई, सीओ अरविंद कुमार के सुपरविजन में थानाधिकारी विश्वजीत सिंह के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है। 

RELATED ARTICLES
 
        				19 August 2024 08:43 PM
 
           
 
          