19 March 2021 01:51 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जसरासर के कुचोर आथूणी से दिल दहला देने वाले मामला सामने आया है। यहां दो मासूम बच्चियों की मौत जहर की वजह से हो गई है, वहीं मां का इलाज पीबीएम में चल रहा है। थानाधिकारी देवीलाल सहारण के अनुसार गुरूवार दोपहर सुनीता(25) पत्नी ओमप्रकाश ने अपनी मासूम बच्चियों के साथ जहर खा लिया था। जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आज दोनों बच्चियों ने दम तोड़ दिया। इनमें आईना 5 साल की थी, वहीं मनीषा 3 साल की थी। जहर खाने के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। देवीलाल के अनुसार घटना ओमप्रकाश की ढ़ाणी पर ही हुई। सुनीता ने जहर के रूप में पेस्टीसाइड का इस्तेमाल किया। सुनीता की बहन की शादी उसके पति के भाई से हो रखी है।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          