02 September 2021 06:21 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार को गंगाशहर पुरानी लाइन निवासी मोतीलाल मालू पुत्र स्वर्गीय संपतलाल मालू का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। मोतीलाल कोयंबटूर में रहते थे। आज सुबह करीब सात बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था। अंतिम संस्कार कोयंबटूर में कर दिया गया है।
उठावणा 3 सितंबर शाम 4 बजे निज निवास पुरानी लाइन, यूको बैंक के पास, गंगाशहर से रखा गया है। वहीं बैठक भी गंगाशहर स्थित निज निवास पर रखी गई है।
इस नंबर(8011570040) पर भी शोकाकुल परिजनों से संपर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
28 November 2022 08:34 PM
