27 September 2020 11:34 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव शनिवार को बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्र में थे। वे निजी कार्यक्रम से बीकानेर आए थे। इस दौरान नोखा क्षेत्र के लालासर कुकणिया आदि गांवों का उन्होंने दौरा किया। श्री वीर तेजा सेना के जिलाध्यक्ष बाबूलाल सियाग सहित डॉ विवेक मात्रा, दानाराम घिटाल, राकेश मू़ंड व तुलसीराम डूडी आदि मंत्री के साथ रहे।



.jpeg)
RELATED ARTICLES
 
           
 
          