29 September 2021 08:30 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बीकानेर संभाग के नौ सब इंस्पेक्टरों के जिले बदल दिए हैं। इनमें से छह: केवल बीकानेर के ही हैं। जिनमें कोलायत थानाधिकारी अजय कुमार, गजनेर थानाधिकारी भजनलाल व जामसर थानाधिकारी गौरव खिड़िया सहित बीछवाल थाने की सैकंड ऑफिसर सुमन शेखावत, एसपी कार्यालय से चंद्रभान चोटिया व रतनदीप कौर का नाम शामिल है। अजय कुमार को बीकानेर से हनुमानगढ़, भजनलाल को हनुमानगढ़, गौरव को चुरू, सुमन शेखावत को चुरू, चंद्रभान को श्रीगंगानगर व रजनदीप को हनुमानगढ़ जिले भेजा गया है। वहीं रामविलास को चुरू से श्रीगंगानगर, रामप्रताप को श्रीगंगानगर से चुरू व ललीता राठौड़ को श्रीगंगानगर से चुरू लगाया गया है।
बता दें कि इन सभी को एक जिले में चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रशासकीय आधार पर दूसरे जिलों में भेजा जा रहा है। ऐसे में बीकानेर के तीन थानों को अब नये थानेदार मिलने वाले हैं। इन तीन थानों में कोलायत, गजनेर व जामसर शामिल है। कोलायत थाना मंत्री भंवर सिंह भाटी का गृह क्षेत्र है, ऐसे में यह महत्वपूर्ण थाना भी हैं। लिस्ट आने से पहले ही इन तीन थानों के लिए कसरत शुरू हो चुकी बताते हैं। देखें सूची

RELATED ARTICLES
21 November 2022 08:01 PM
