19 December 2020 01:15 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर से गुजरते नोखा रोड़ हाइवे पर हर वक्त मौत मंडरा रही है। नये बस स्टैंड के समीप गौवंश का झुंड यहां से आने जाने वाले वाहनों को आए दिन टक्कर मार देता है। कई बार बड़े हादसे भी इस क्षेत्र में हुए हैं तो छोटे मोटे हादसे होना तो आम बात हो गई है। यहां गौशाला है, गौवंश गौशाला के आगे मुख्य हाइवे के साइड में बैठा रहता है। यहीं पास में चारे की टाल है। जहां से लोग चारा लेते हैं और हाइवे के किनारे जमा गायों को डालते हैं। इसके ठीक सामने सड़क के दूसरी ओर भी कुछ चारा डाला जाता है। जहां एक दो रेहड़ी वाले भी चारा बेचते हैं। लेकिन समस्या चारा और गौवंश नहीं है, बल्कि उनकी गलत जगह है। गौशाला होने के बावजूद हाइवे पर गौवंश का यह जमावड़ा जिम्मेदारों की नज़र में भी है। ये गौवंश खेलते-दौड़ते हर 24 घंटे में सैकड़ों बार इस हाइवे को क्रॉस करता है, तो हाइवे पर इसका खड़ा मिलना तो आम बात है। रात के समय यहां खतरा और अधिक बढ़ जाता है। वहीं सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से दिन-रात खतरा बना रहता है।
गौशाला होने के बावजूद हाइवे पर गौवंश का यह जमावड़ा सवाल खड़े करता है। जबकि इससे कुछ ही दूरी पर बाफना स्कूल है, इसी सड़क से रोज बच्चों का आना जाना होता है। हाइवे का रास्ता होने की वजह से अन्य स्कूलों के बच्चे भी यहां से गुजरते हैं। इसके अतिरिक्त इस डेंजर पॉइंट के दोनों तरफ कुछ ही दूरी पर शादी ब्याह के कई भवन भी है। तो हाइवे रिहायशी इलाके से भी घिरा हुआ है। ऐसे में यह लापरवाही और भी खतरनाक दिखती है। बता दें कि दुर्घटनाओं में इंसान ही बल्कि ये बेजुबान गौवंश भी चोटिल हो जाते हैं। कुछ दिन पूर्व ख़बरमंडी न्यूज़ के एक रिपोर्टर जब इस रोड़ से गुजर रहे थे तो गौवंश अचानक सामने आ गये। गनीमत रही कि कुछ हुआ नहीं, वे बाल बाल बच गए। हमने यह वीडियो इसलिए बनाया है ताकि प्रशासन इसे देखे और बड़ी अनहोनी से पहले इस पर संज्ञान ले सके। देखें वीडियो
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
08 April 2021 02:30 PM
