07 March 2020 10:39 PM

थ्री स्टार बनने के बाद है यह पहली पोस्टिंग
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। हाल ही में थ्री स्टार अफसर बने महावीर प्रसाद विश्नोई ने सदर थानाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया है। एसपी बीकानेर प्रदीप मोहन शर्मा ने आज ही पांच अफसरों की तबादला सूची जारी की थी, जिसमें महावीर प्रसाद को कोटगेट से यहां पदस्थापन दिया। देर शाम उन्होंने सदर थानाधिकारी का दायित्व संभाला। उल्लेखनीय है कि महावीर प्रसाद ने सब इंस्पेक्टर रहते हुए अच्छा कार्य किया। सीआई बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सदर थाने में हुई है।

RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
