16 May 2022 10:04 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में हुए चर्चित हत्याकांड के आरोपी बीकानेर की नयाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। 28 अप्रेल को उदयपुरवाटी के गांव गोलियाणा निवासी हेमसिंह की हत्या कर दी गई। वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। लेकिन आरोपी फरार हो गए। नयाशहर थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आज आरोपियों की लोकेशन नयाशहर थाना क्षेत्र में आई थी। सूचना पर टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ की गई। आरोपियों की पहचान 47 वर्षीय कानसिंह पुत्र सुगनसिंह व 45 वर्षीय सावित्री कंवर पत्नी कानसिंह शेखावत बताई जा रही है। चारण के अनुसार आरोपी कानसिंह व मृतक हेमसिंह सगे भाई हैं। दोनों को झुंझुनूं पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में एचसी दयाराम 36, कांस्टेबल रामनिवास 261 व एल एफ सी सरोज 1023 शामिल थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          