29 June 2024 06:47 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जुलाई माह में राजस्थान के फुटबॉल खिलाड़ी बीकानेर में धमाल मचाने वाले हैं। 10 से 14 जुलाई तक बीकानेर में राजस्थान फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 आयोजित होगी।


शनिवार को कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत व भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान मगन सिंह राजवी ने चैंपियनशिप के पोस्टर का लोकार्पण किया।


इस दौरान उमेश सिंह शेखावत, भैरू रतन ओझा, देवेंद्र सिंह भाटी, गौतम ओझा, हर्षित सिंह राजवी, यशवर्द्धन राजपुरोहित व राज रजवानिया शामिल रहे। बता दें कि बीकानेर की आरएसी तीसरी बटालियन के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप में राजस्थान भर से करीब 25 टीमें फुटबॉल का मुकाबला खेलेंगी। सभी खिलाड़ी अंडर-14 वर्ग के होंगे।
चैंपियनशिप के सह-समन्वयक भैरू रतन ओझा ने बताया कि जिला फुटबॉल संघ व बीकानेर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस चैंपियनशिप में राजस्थान फुटबॉल संघ, सादुल फुटबॉल अकेडमी व भारतीय फुटबॉल संघ भी जुड़ा है। वहीं अरविंद सिंह राठौड़ चैंपियनशिप के समन्वयक हैं। जुलाई में होने वाली यह सब जूनियर स्टेट लेवल चैंपियनशिप देखने लायक होगी। नन्हें नन्हें बच्चों की किक से आसमां में उड़ती फुटबॉल रोमांचित करने वाली होगी।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          