13 June 2023 02:08 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आजकल लोगों की सहनशक्ति इतनी कम हो गई है कि ज़रा ज़रा सी बात पर हाथापाई, फायरिंग व हमले जैसी वारदात करने पर उतारू हो जाते हैं। गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर में भी ऐसी ही वारदात सामने आई है। यहां एक युवक पर कैंपर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया है। घटना सुजानदेसर के शराब ठेकेदार से जुड़ी है। थानाधिकारी नवनीत सिंह के अनुसार दो दिन पूर्व शराब ठेके के सेल्समैन से कमीशन को लेकर एक युवक का विवाद हो गया था। दो पक्षों में विवाद बढ़ा। लड़ाई झगड़े के बाद मुकदमेबाजी हुई। बीती रात फिर दोनों पक्षों ने हंगामा किया। बताया जा रहा है कि ठेके से जुड़े मदन सिंह, भंवरलाल, रामचंद्र आदि व दूसरे पक्ष से सीताराम, शेखर माली आदि ने कैंपर गाड़ियां दौड़ाई। आरोप है कि दोनों पक्ष एक दूसरे के वाहनों को ठोकने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच विकास माली को चपेट में ले लिया।विकास के चोटें आईं। पुलिस ने विकास की रिपोर्ट पर दोनों पक्षों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा 307 आईपीसी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि सुजानदेसर के इस शराब ठेके पर रात आठ बजे बाद भी भीड़ रहती है। आठ बजे बाद भी खुल्लमखुल्ला शराब बिकती है। ऐसे में शांतिभंग होने की पूरी संभावना रहती है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
