21 May 2021 05:30 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप का तबादला हो गया है। उन्हें आरयूएसएच जयपुर लगाया गया है। राजनीतिक हस्तक्षेप से बीकानेर लगाए गए कश्यप लंबे समय से शिकायतों के घेरे में फंसे हुए थे। कोविड काल में युद्धस्तर पर चल रहे कामों में भी उनका ग्राफ नकारात्मक अधिक रहा। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में बीकानेर आए मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तक भी कश्यप की शिकायत गई थी। कश्यप से असंतुष्टि का एक कारण पूर्व सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा भी रहे। दरअसल, कोरोना की पहली लहर के दौरान मीणा ने युद्धस्तर पर काम कर आमजन का दिल जीता। वे अपनी टीम के साथ रात को दो बजे तक भी एक्टिव दिखे। वहीं दूसरी लहर में कोरोना की गंभीरता अधिक होने के बावजूद उम्मीद अनुसार काम नहीं हुआ। ऐसे में दोनों लहरों के बीच दो अलग अलग सीएमएचओ होने से जनता व विभाग में दोनों की तुलना होने लगी।
बता दें कि हाल ही में डॉ मीणा को कलेक्टर ने डॉ मीणा को विशेष आदेश से बीकानेर बुलवाया था। कोविड मैनेजमेंट में मदद हेतु बुलाए गए मीणा को कुछ दिनों पहले कलेक्टर ने ग्रामीण हल्के की जिम्मेदारी देते हुए कोविड रिपोर्ट का नोडल बनाया था। सूत्रों के मुताबिक दो तीन बाद ही कश्यप ने अहमति जताई, जिसके बाद कोविड रिपोर्ट पीआरओ के माध्यम से की जाने लगी। अब बड़ा सवाल यह है कि बीकानेर में नया सीएमएचओ कब और किसे लगाया जाएगा? हालांकि मीणा का मामला भी हाईकोर्ट में लंबित है, ऐसे में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक मीणा को फिर से सीएमएचओ लगाया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
 
        				27 February 2022 04:05 PM
 
           
 
          