21 March 2020 05:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के एक स्वर्णकार के घर आए दूसरे स्वर्णकार से झगड़े का मामला सामने आया है। झगड़े में घायल हुए राजकुमार सोनी को ट्रोमा ले जाया गया है। थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि कानासर निवासी भवानी शंकर सोनी अपने चचेरे भाई के साथ राजकुमार के घर बालियां बेचने आया था। दोनों में पहले से व्यापार चला आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी भवानी व उसका भाई बिना पूछे उसके दरवाजे के अंदर घुसते हुए आंगन तक आ गये। राजकुमार बाहर आया तो उसने कहा बिना पूछे घर में कैसे घुसे। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद दोनों में बोलचाल बढ़ी और आरोपी भवानी ने फ्रिज पर पड़ा सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर हमला बोल दिया। राजकुमार व उसके घर का एक अन्य युवक और भवानी व उसका भाई आमने सामने हो गये। वहीं वीडियो में राजकुमार द्वारा उंगली दिखाते हुए कुछ कहा जा रहा है इसके बाद मामला बिगड़ गया। पुलिस फिलहाल दोनों पक्षों के बयान लिख रही है। ख़बर लिखने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। वहीं भवानी को कस्टडी में ले लिया गया है। दूसरा आरोपी नाबालिग है, जिसे दस्तयाब किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि भवानी ने मुंह पर नकाब बांध रखा था।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
07 November 2025 04:08 PM
23 May 2021 03:35 PM
