26 March 2020 07:55 PM

कोरोना इफेक्ट: शर्मनाक! आपातकाल में भी लालच नहीं भूले
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोरोना इमरजेंसी का फायदा उठा रहे दुकानदारों से पुलिस और वकील भी बच नहीं पाए। ऐसे वक्त में मदद करना तो दूर की बात, कुछ लालची दुकानदार इमरजेंसी के दौरान कालाबाजारी करने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि मास्क इस वक्त कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सबसे जरूरी वस्तु है मगर मेडिकल स्टोर वाले आठ-दस रूपए अधिकतम मूल्य वाले मास्क को साठ से सौ रुपए में बेच रहे हैं। इस तरह मानवता को भूले यह दुकानदार कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक वकील ने यह मास्क गंगाशहर थाना क्षेत्र के मेडिकल स्टोर से साठ रुपए में खरीदा तो वहीं बीकानेर जिला पुलिस के एक सिपाही को छ: मास्क के छ: सौ रुपए देने पड़े, यानी एक मास्क का सौ रुपए। पुलिस कर्मी ने यह मास्क पीबीएम के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर से खरीदा। आमजन को चाहिए कि कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों की शिकायत करें, ताकि इन पर कार्रवाई हो सके।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
06 October 2021 04:37 PM
