24 November 2020 08:50 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज, बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के मद्देनज़र जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने विवाह आयोजनों पर निगरानी हेतु वैवाहिक भवनों के निरीक्षण के लिए 9 अधिकारियों की क्षेत्रवार नियुक्ति की है। ये अधिकारी जिले के नगरीय क्षेत्र में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में आमंत्रित अतिथियों की संख्या पर नियंत्रण के लिए निगरानी करेंगे।
आदेशानुसार अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग दीपक बंसल, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग डी.पी. सोनी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र मंजू नैण गोदारा, उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, अधीक्षण अभियंता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अशोक गोयल, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रीको जी.के शर्मा, उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां नवरंगलाल, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग ओ.पी. किलानिया, उपनिदेशक कृषि जगदीश पूनिया क्षेत्रवार वैवाहिक भवनों में कोविड-19 गाइडलाइन की अनुपालना सुनिश्चित करवाएंगे।
मेहता ने बताया अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि विवाह समारोह में 100 से अधिक व्यक्ति शामिल न हो। 100 से अधिक लोगों के एकत्र पाए जाने पर 25000 रूपये का जुर्माना  तथा उप खण्ड मजिस्ट्रेट को सूचना दिए बिना आयोजन करने, सामाजिक दूरी नहीं रखने, फेस मास्क नहीं पहनने, सैनेटाइजर की उपलब्धता नहीं होने पर संबंधित से 5000 रूपये का जुर्माना वसूला जाएगा। 
बता दें कि विवाह संबंधित एक और पाबंदी अब लग चुकी है। धारा 144 की वजह से बारात व बंदौली आदि निकालना प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि शगुन के तौर पर निकासी स्थल से दस कदम व आयोजन स्थल(प्रवेश स्थल)के पास दस कदम तक बारात पैदल चल सकेगी। बता दें कि धारा 144 के तहत सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक व्यक्ति एक जगह इकट्ठा नहीं हो सकते, ऐसे में सड़कों पर बारात व बंदौली प्रतिबंधित रहेगी। ऐसा करने पर आयोजनकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          