11 March 2022 12:09 AM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/उत्तराखंड। उत्तराखंड के अंतिम चुनाव परिणाम भी सामने आ चुके हैं। यहां बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आ गई है। बीजेपी को इस बार यहां 47 सीटों पर विजय मिली है, जबकि 2017 में 57 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं 2017 में 11 सीटें प्राप्त करने वाली कांग्रेस इस बार 19 सीटों पर पहुंच गई है। कांग्रेस ने केवल मात्र उत्तराखंड में ही प्रगति की है। इसके अतिरिक्त यहां बसपा को 2 सीट पर विजय मिली है।
बता दें कि सिमटती हुई कांग्रेस के लिए उत्तराखंड का परिणाम तुलनात्मक दृष्टि से सुखद रहा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          