15 November 2021 12:19 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गहलोत सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के जश्न से पहले बीजेपी हमलावर हो चुकी है। सोमवार को बीकानेर आए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता की। वार्ता में राजेंद्र राठौड़ ने सरकार पर हमला बोला। ख़ासतौर पर मंत्री बीडी कल्ला उनके निशाने पर रहे। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार 15 दिसंबर को अपने तीन वर्ष पूर्ण होने का जश्न मनाने जा रही है। मगर यह जश्न प्रासंगिक नहीं है। राठौड़ ने कहा कि पिछले तीन सालों में संभाग में माफियाओं का जन्म हुआ है। संभाग मुख्यालय बीकानेर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, आम जन दहशत में जी रहा है। डेंगू संभाग में सबसे अधिक बीकानेर शहर में है। आंकड़े छुपाने का कार्य किया जा रहा है।
राठौड़ ने कल्ला पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार को जिस काम को ठंडे बस्ते में डालना हो, कल्ला की अध्यक्षता में उसकी कमेटी गठित कर दी जाती है। जन घोषणा में संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था। गहलोत ने जन घोषणा को सरकारी दस्तावेज माना। बीडी कल्ला की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई। कल्ला ने 6 बैठकें कर ली मगर अब तक 1 लाख 75 हजार संविदाकर्मी नियमित होने के इंतजार में हैं। राठौड़ ने कहा कि कल्ला को काम देने का मतलब है उस काम को ठंडे बस्ते में डालना।
इसके अतिरिक्त कर्जा माफी कमेटी भी कल्ला की अध्यक्षता में गठित की गई। वह भी ठंडे बस्ते में हैं। बता दें कि कांग्रेस के तीन वर्ष पूर्ण होने के जश्न से पहले ही बीजेपी मंहगाई के विरुद्ध जनजागरण अभियान पर है। ख़बर लिखने तक प्रेस वार्ता जारी थी।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          