27 July 2020 07:20 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के लिए नये कोरोना केस आने से भी बड़ी ख़बर सामने आई है। आज फिर 78 मरीज़ ठीक हुए हैं। यानी ये पॉजिटिव मरीज़ तीन जांचों में नेगेटिव आकर कोरोना मुक्त हुए हैं। इस तरह अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 1119 मरीज़ ठीक हो चुके हैं, वहीं 626 केस एक्टिव हैं। वहीं आज आए नौ मरीजों को जोड़ने बाद अब तक 1787 कुल पॉजिटिव आंकड़ा है। जिनमें से 42 की मृत्यु हुई। बता दें कि आज करणी नगर, सुदर्शना नगर, दियातरा, खान कॉलोनी, पूगल रोड़, देशनोक रेलवे कॉलोनी, कसाइयों की बारी खटिको का मोहल्ला, भट्टड़ों का चौक आदि क्षेत्रों से आए हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          