29 August 2021 05:55 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं खून बहाना बड़ा आसान है, मगर अपना खून देकर किसी की जान बचाना महान कार्य है। इसी महान कार्य की वजह से हर रोज हजारों ज़िन्दगियां बचाई जाती हैं।
शनिवार को पीबीएम में भी ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला। रिड़मलसर की एक बच्ची गंभीर हालत में पीबीएम  में भर्ती थी। उसे चार यूनिट रक्त की जरूरत थी। लेकिन रक्त की व्यवस्था मुश्किल हो गई। तभी आर राष्ट्रीय ब्लड डोनेशन ग्रुप के डुकसा राजपुरोहित, अरमान घड़सीसर, राजू भाटी आदि ने रक्त दान कर बच्ची को राहत दी।
इस दौरान इमरान भाटी, शाहरुख खान व नदीम की टीम मौजूद रही। ग्रुप ने कहा है कि किसी को भी रक्त की जरूरत हो तो वो हमेशा तैयार है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          