19 November 2021 07:17 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। किसी की मदद के लिए आजकल कोई सरदर्द मोल नहीं लेता। ऐसे में जब कोई कोई सरदर्द मोल लेता है तो यह बड़ी बात है। हल्दीराम नो एंट्री पॉइंट पर तैनात हैड कांस्टेबल जयवीर सिंह ठोलिया व कांस्टेबल विकास मीणा ने आज कुछ ऐसा ही किया। आज जयपुर रोड़ वेष्णोधाम के पास किसी राहगीर को एक वॉलेट(बटुआ) मिला। राहगीर ने जयवीर सिंह को बटुआ सुपुर्द कर दिया। जयवीर सिंह ने अनजान की फ़िक्र करते हुए बटुआ संभाला, बटुए में एक छोटी डायरी, दो हजार रूपए, एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस था। इतनी सारी महत्वपूर्ण चीजें देख जयवीर सिंह ने विकास मीणा के साथ मिलकर बटुए के मालिक को खोज निकालने की तरकीब निकाली। डायरी को देखा तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति के नंबर थे। वहीं पेन कार्ड पर बटुए के मालिक का नाम था। जयवीर सिंह ने अज्ञात व्यक्ति के नंबर पर फोन किया तो वह एक दुकानदार निकला। उसने बताया कि बटुए का मालिक यानी दीनदयाल सारस्वत राजेरा का है। फिर राजेरा में किसी व्यक्ति की मदद से दीनदयाल के नंबर प्राप्त किए गए। नंबर पर फोन कर दीनदयाल को सूचित किया गया। दीनदयाल ने जयवीर सिंह के बटुआ प्राप्त कर धन्यवाद जताया।

दीनदयाल रायसर की एक फैक्ट्री का सेल्समैन है। आवागमन के दौरान उसका बटुआ वहां गिर गया था। अगर उसे बटुआ ना मिलता तो रूपए का नुकसान होने के साथ साथ पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व एटीएम वापिस निकलवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता।
RELATED ARTICLES
27 March 2020 02:03 PM
