22 April 2020 07:02 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक-डाउन में शराब बेचने की पाबंदी के बीच बड़ी ख़बर सामने आई है। शराब ठेके भले ही शराब नहीं बेच सकते मगर पूरे राजस्थान में 15 अप्रेल के बाद करोड़ों-अरबों की शराब आबकारी विभाग ने बेची है। इस वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के पास करोड़ों-अरबों की शराब तैयार पड़ी थी। विभाग का तर्क है कि यह शराब रखने की जगह विभाग के गोदामों में नहीं है। वहीं विभाग के गोदामों में शराब पड़ी पड़ी खराब हो जाएगी। ऐसे में नोटिफिकेशन निकालकर शराब निपटा दी गई। बीकानेर जिले में करीब दो सौ ठेके हैं। अगर सौ ठेकों ने भी दस-दस लाख की शराब खरीदी होगी तो दस करोड़ की शराब अकेले बीकानेर में विभाग ने बेची होगी। अब पुलिस के सामने समस्या खड़ी हो गई। एक तरफ शराब बिक्री रोकने के साफ निर्देश है। लेकिन दस लाख लगा चुका ठेकेदार शराब अपने गोदाम में कैसे रखेगा। कहा जा रहा है कि जिस तरह सरकारी गोदाम में पड़ी शराब खराब हो सकती है, उसी तरह ठेकेदार के गोदामों में भी शराब खराब हो सकती है। दूसरी ओर पैसे का भुगतान कर चुका ठेकेदार कैसे अपना नुकसान करेगा। ऐसे में लॉक डाउन की पालना करवाने व सेवा में लगी पुलिस पर शराब की तस्करी रोकने का बड़ा टास्क आ चुका है। उल्लेखनीय है कि नशेड़ी बिना शराब के नहीं रह सकते और जिसने पैसा लगाया है वह अपना नुकसान नहीं करना चाहता।
RELATED ARTICLES
04 November 2025 03:42 PM
18 March 2021 06:33 PM
